मुख्य समाचार
इंदौर। परीक्षा में फेल होने पर महिला प्रोफेसर पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, कालेज के छात्र ने की वारदात।
मध्यप्रदेश के इंदौर में आज उस वक्त सनसनी फैल गई, जब बीएम कालेज ऑफ फार्मेसी महिला प्रोफेसर प्राचार्य विमुक्ता शर्मा पर कालेज के ही स्टूडेंट आशुतोष श्रीवास्तव ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया. विमुक्ता शर्मा को आग की लपटों से घिरा देख छात्रों से लेकर अन्य लोगों में चीख पुकार मच गई. किसी तरह उनके शरीर से आग बुझाकर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर हालत अत्यंत गंभीर बनी है बताया गया है कि बीएम कालेज ऑफ फार्मेसी प्राचार्य विमुक्ता शर्मा आज शाम 4 बजे के लगभग कालेज से निकलकर अपने घर जाने के लिए निकली. जब वे अपनी कार का दरवाजा खोल रही थी, इस दौरान छात्र आशुतोष श्रीवास्तव पहुंच गया, जिसने विमुक्ता शर्मा पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आग लगते ही विमुक्ता शर्मा अपने शरीर की आग बुझाने की कोशिश करने लगी, वहीं कालेज के अन्य छात्र व आसपास के लोग पहुंच गए. जिन्होने विमुक्ता शर्मा के शरीर पर लगी आग बुझाकर अस्पताल पहुंचाया. आगजनी में आरोपी छात्र आशुतोष भी झुलस गया है. महिला प्रोफे सर विमुक्ता शर्मा की अस्पताल में हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस अािकारी भी मौके पर पहुंच गए थे. जिन्होने पूछताछ के बाद आरोपी छात्र आशुतोष की तलाश शुरु कर दी है. पुलिस को पूछताछ में यह जानकारी लगी है कि आशुतोष श्रीवास्तव मार्कशीट की बात को लेकर आक्र ोशित रहा. वहीं पुलिस को इस बात की जानकारी लगी है कि आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव ने पहले भी कालेज के एक स्टाफ पर चाकू से हमला किया
