मुख्य समाचार
इंजी सर्वेश सिंह सिकरवार के जन्मदिन पर मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन।
इंजी सर्वेश सिंह सिकरवार खिड़ौरा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जौरा 26 जनवरी कैलारस 27 जनवरी कन्हार 28 जनवरी चिन्नौनी चंबल 29 जनवरी कोल्हूडांडा 30 जनवरी फाइनल खिडौरा (तिलावली ) 2 फरवरी को होगा मेराथन का समय 10 बजे होगा हर मैराथन में 10 धावकों को ईनाम दिया जाऐगा शासकीय जांब बाला व्यक्ति भाग नहीं लेगा प्रत्येक धाबक अपनी पंचायत के स्थान पर ही दौड़ेगा फाइनल मैराथन खिडौरा में होगा कोई व्यक्ति नशा नहीं करेगा सभी का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है दौड़ते समय बाइक साथ में चलना प्रतिबंध प्रथम 2100 द्वितीय 1500 तृतीय 1100 अन्य 7 धावकों को सांत्वना पुरस्कार फाइनल में प्रथम 5100 द्वितीय 4100 तृतीय 3100 अन्य 7 धावकों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाऐगा संपर्क करें होलू मास्टर खिडौरा 9340625527 केप्टन महेश सिंह खिडौरा 6261439721 आफिसर गुर्जर कोंच करह सरकार फिजिकल 9754217587 गिर्राज भैया बैस शेरपुर 8435608903 उत्तम सिंह कोल्हूडाडा 6263470389 शैलेन्द्र सिंह सिकरवार एडवोकेट 8602587026
