इंदौरमध्यप्रदेश
इंदौर घर को तोड़कर कब्र बना दूंगा’, पड़ोसी की हिंदू परिवार को धमकीं ।
इंदौर में हिंदू परिवार को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. दरअसल शहर के बाणगंगा इलाके के कुमेड़ी में रहने वाले आरती और मुकेश जायसवाल ने 4 नवंबर को अपने पड़ोसी जावेद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद जावेद ने शाहरुख और अजीज के साथ उनके बेटे द्वारा दर्ज शिकायत वापस नहीं लेने पर उनके घर को तोड़कर कब्र बनाने की धमकी दी है. इतना ही नहीं घर की महिलाओं को मुसलमान बना कर उसी मजार पर बैठाने की बात कही. बाणगंगा थाने के एसएचओ राजेंद्र सोनी के मुताबिक, आरोपित शाहरुख खान फिलहाल जेल में बंद है, कुम्हेड़ी कांकड़ निवासी आरती पत्नी मुकेश जायसवाल की शिकायत पर शाहरुख खान सहित जावेद और अजीज के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. शाहरुख एक पेशेवर अपराधी है उस पर पहले से ही कई केस दर्ज हैं. वह उज्जैन के नजरपुर इलाके का रहने वाला है. कुमेड़ी निवासी आरती और मुकेश जायसवाल ने 4 नवंबर को अपने पड़ोसी जावेद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जावेद ने शाहरुख और अजीज के साथ उनके बेटे द्वारा दर्ज शिकायत वापस नहीं लेने पर उनके घर को तोड़कर कब्र बनाने की धमकी दी:पुलिस ने कई धाराओं में मामला किया दर्ज हमने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है क्योंकि उन्होंने धर्म परिवर्तन की धमकी भी दी थी। दोनों पक्षों में पुरानी दुश्मनी थी जिसके चलते दोनों में झगड़ा हुआ और शाहरुख ने धमकी दी। जावेद के खिलाफ यह तीसरा मामला है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है: राजेंद्र सोनी, SHO बाणगंगा थाने के एसएचओ राजेंद्र सोनी ने बताया कि हमने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है, क्योंकि उन्होंने धर्म परिवर्तन की धमकी भी दी थी. दोनों पक्षों में पुरानी दुश्मनी थी. जिसके चलते दोनों में झगड़ा हुआ और शाहरुख ने धमकी दी. जावेद के खिलाफ यह तीसरा मामला है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. डर के कारण छोड़ा था घर महिला ने पुलिस को बताया कि वो अपने परिवार के साथ आरोपित शाहरुख की मौसी घर के सामने रहती है. शाहरुख अक्सर अपनी मौसी के घर आता रहता है. गाड़ी तेज चलाने की बात पर शाहरुख से दो साल पहले विवाद हुआ था. तभी से वह धमकाता रहता है. बीते दिनों शाहरुख साथी अजीज और जावेद के साथ कॉलोनी में आया और गालियां देने लगा. उसने कहा कि मैं तुम्हारे घर को तहस नहस कर कब्र बना दूंगा, और तुम लोगों को मुसलमान बना कर उसी मजार पर बैठा दूंगा. जावेद ने उन्हें काट कर फेंकने की धमकी दी. आरती ने पुलिस को बताया कि आरोपित दो साल से परेशान कर रहा है. उसने पहले बेटे सुमित और हर्ष से विवाद किया था. उसके खिलाफ विजय नगर, खजराना और बाणगंगा थानों में शिकायतें भी दर्ज हैं. आरोपित रिपोर्ट वापस लेने की धमकी भी देता था, डर के कारण आरती ने अपना घर ही छोड़ दिया था.
