मुख्य समाचार
कंबल ओढ़कर घी पीने वाले स्टेशन रोड़ थाना प्रभारी का एसपी साहब ने खिंचा कंबल पीडीएस चावल से भरे ट्रक को पकड़ा और मुरैना बायपास पर छोड़ दिया।
मुरैना स्टेशन रोड थाना प्रभारी ने जब चार्ज लिया है उन्होंने इतनी दहशत फैला दी है सीधे मुंह किसी से बात नहीं करते आम आदमी तो अलग बात है चतुर्थ स्तंभ कहे जाने वाले मिडिया कर्मियों से भी उलझ पड़ते हैं अगर कोई जानकारी ली तो विवादों से गहरा नाता लग रहा है टी आई स्टेशन रोड सोनपाल तोमर का ताजा मामला यह है कि गरीबों को मिलने वाले चावल से भरा ट्रक स्टेशन रोड थाना प्रभारी ने मुखबिर सूचना पर जेबरा खेड़ा मोड से 4 मार्च को पकड़ा और सौदा तय हो जाने के बाद उसे मुड़ियाखेड़ा बायपास पर छोड़ दिया। सैंटलमेंट की सूचना एसपी को लगी तो उन्होंने टीआई स्टेशन रोड सोनपाल तोमर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। पोरसा से राशन का चावल लेकर एक ट्रक चार मार्च को धौलपुर जा रहा था। ट्रक को पकड़ा फिर मुड़ियाखेड़ा बायपास पर छोड़ दिया। चर्चा है कि सौदा सवा लाख रुपए में तय हुआ था। इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक तक पहुंची तो उन्होंने टीआई को नोटिस से तलब किया है। बता दें कि, इस ट्रक से 1 मार्च को भी स्टेशन रोड थाना पुलिस ने पोरसा से धौलपुर जा रहे फूड से संबंधित ट्रक को गंजरामपुर मोड पर पकड़ा और 500 मीटर दूर सौदा तय होने के बाद छोड़ दिया स्टेशन रोड थाना प्रभारी द्वारा इस तरह की कार्यवाही पर पुलिस विभाग पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है आखिर किस पर विश्वास करे हालांकि एसपी मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा टी आई स्टेशन रोड सोनपाल तोमर को नोटिस दिया गया है इनका क्या कहना है एसपी साहब के यहां से नोटिस जारी हुआ है इस बीच में हम क्या कमेंट करे हमे मामले की अधिक जानकारी भी नहीं है एडिशनल एसपी डॉ अरविंद केजरीवाल
