मुख्य समाचार
सेवा निवृत्त प्रधान आरक्षक श्री मिश्रा के ट्रेन से हांथ पैर कटे हालत गंभीर ग्वालियर रैफर।
मुरैना : सेवानिवृत्त प्र.आर.चालक श्री हरेन्द्र भूषण मिश्रा का आज सुबह करीब १०:३० बजे मुरैना से कहीं बाहर यात्रा में जाते समय ट्रेन पर चढ़ते वक्त असंतुलित होकर फिसलकर गिरने से घुटने तक दोनों पैर एवं कंधे से बाॅंया हाथ पूरा कट जाने की से ग्वालियर अस्पताल ले गये जहां दुखद मौत हो गई
