ग्वालियर
खाद संकट के बीच कृषि विभाग के SADO अभिमन्यु पांडेय (श्रीवास) का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल।
नगर के मेन रोड़ पर प्राइवेट खाद दुकान संचालक विमल पांडे से ले रहे थे रिश्वत

मेहगांव में पदस्थ है अभिमन्यु पाण्डेय।
गोरमी ।नगर के मेन रोड़ पर प्राइवेट खाद दुकान संचालक विमल पांडे से ले रहे थे रिश्वत।
बार बार पैसे की मांग करते थे
खाद दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पैसे लेते हुए कैद। परेशान दुकानदार ने वीडियो किया मीडिया को वायरल बार-बार पैर छूकर दुकानदार एसडीओ पांडे से करता था विनती इसके बावजूद वह बार-बार पैसे की मांग करते थे अन्यथा आपकी दुकान को हम शील्ड कर देंगे ।