मुख्य समाचार
इंजी. सर्वेश सिंह सिकरवार (खिडोरा) ने बर्रेंण्ड में बन रहे सती माता मंदिर में 51000 हजार रुपए दान किए।
मुरैना: बहुजन समाज पार्टी नेता इंजी. सर्वेश सिंह सिकरवार ने ग्राम बर्रेंण्ड में बन रहे सती माता बैकुंठ धाम मंदिर समिति को 51000 हजार रूपए भेंट किए बता दे इंजी सर्वेश सिंह सिकरवार सामाजिक धार्मिक कार्यों में सदैव सहयोग प्रदान करते रहते हैं समाज में उनकी छवि साफ स्वच्छ एक नेता की है क्षैत्र में लोग उनको काफी पसंद करते हैं कही भी कोई भी कार्य हो सदैव वह आगे रहते है
