मुख्य समाचार
यातायात पुलिस प्रभारी अखिल नागर ने किया वायरल वीडियो का खंडन।
मुरैना। कुछ द्बेष रखने वालों ने षड्यंत्र पूर्वक यातायात पुलिस प्रभारी मुरैना अखिल नागर का एक वीडियो वायरल किया है कि वह ओफिस में बैठकर स्टाफ के साथ शराब पार्टी कर रहे हैं।इसका खंडन करते हुए अखिल नागर ने हमारे संवाददाता को बताया कि यह शरासर मिथ्या है कुछ बाहर से रिश्तेदार आए थे वह बैठे हुए हैं उनके साथ काजू आदि का सेवन किया जा रहा था,यह किसी की ओछी मानसिकता है जो ब्लैक मेल कर रहा है इसकी वह पड़ताल कर रहे हैं कि कोई स्टाफ का आदमी है जो जिसने इस तरह का कृत्य तो नहीं किया।
