मुख्य समाचार
मुरैना। कृषि उपज मंडी समिति श्री भगवान भरोसे ? बेटे की फर्म को मुनाफा गल्ला व्यापारियों से चौथ बसूली के गंभीर आरोप।
मुरैना। एक तरफ प्रदेश सरकार जीरो टोलरिंस की बात करती है वही एक अदना सा बाबू मुरैना कृषि उपज मंडी जो कि A श्रैणी में आती है उसका संचालन कर रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कृषि मंडी समिति में बर्षो से पदस्थ भगवान गुप्ता एक तरफ मंडी को संचालन कर रहे हैं जबकि वह क्लर्क है चांदी की चकाचौंध में वह प्रभारी मंडी सचिव को अंधेरे में रखकर चंहुओर से चौथ बसुली कर रहे हैं अभी कुछ दिन पूर्व इनका अंबाह स्थानांतरण हो गया था लेकिन पैसे के दम पर केंसिल करा लिया भगवान गुप्ता सुबह होते ही घर से निकलते हैं और चौथ वसूली करते हैं एक गुमनाम व्यापारी ने हमारे संवाददाता को बताया कि इनकी एक फर्म में भी हिस्सेदारी चल रही है जिसे उनका लड़का देखता है यही नहीं गुड मंडी में भी भगवान गुप्ता का दखल रहता है जहां मंडी टैक्स की प्रतिमाह लाखों की टेक्स चोरी होती है लेकिन अनैतिक कमाई का हिस्सा मिलने से सब चुप्पी साधे बैठे हैं प्रभारी सचिव बानमोर में पदस्थ हैं उन्हें एक साल पूर्व मुरैना सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है लेकिन सचिव महोदय नाम मात्र के मुरैना आते हैं उनकी भी हिस्सेदारी उक्त बाबू द्वारा घर पर ही मुहैया करा दी जाती है इस कारण एक बाबू पूरे पावर में मंडी सचिव बना बैठा है और तो और मंडी निरीक्षक और नाकेदारो को भी दिशानिर्देश देता नजर आता है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पैसे के दम पर कोई भी बाबू अधिकारी का काम देख सकता है अगर मंडी की आय का तुलनात्मक अध्ययन करें तो पिछले तत्कालीन सचिव शिव प्रताप सिंह सिकरवार के कार्यकाल से कुछ कम हुई है क्लर्क पर गल्ला फड कारोबारियो से आय दिन बसूली करने एवं उनको कानूनी कार्रवाई का भय दिखाकर प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाये है उन्होंने एम.डी. मंडी बोर्ड भोपाल एवम् कलेक्टर मुरैना से उक्त बाबू के खिलाफ शक्त कार्रवाई की मांग की है
