मुख्य समाचार
जबलपुर। पेंशन लेकर लौट रहे वृद्ध की आयशर ट्रक के कुचलने से मौत।
जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्राम गाडरखेड़ा आज उस वक्त चीख पुकार मच गई. जब पेंशन लेकर लौट रहे वृद्ध बसंतलाल लोधी को आयशर ट्रक ने टक्क र मारकर कुचल दिया. हादसे में वृद्ध के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई. हादसे को देख आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्होने घटना पर आक्रोश व्यक्त किया. वहीं खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर वाहन चालक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.पुलिस के अनुसार ग्राम गाडरखेड़ा निवासी बसंत लाल लोधी उम्र 75 वर्ष आज सुबह दस बजे के लगभग धनपुरी स्थित महाराष्ट्र बैंक पेंशन लेने गए थे. जहां से घरेलू काम निपटाकर शाम 4 बजे के लगभग घर के लिए रवाना हुए. जब वे आटो से उतरकर अपने घर की ओर जा रहे थे, इस दौरान बरेला की ओर से आए आयशर ट्रक क्रमांक एमपी डीएल 01 एलटी 5470 के चालक ने टक्क र मारकर कुचल दिया. हादसे में बसंतलाल लोधी के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना होते देख राह चलते लोगों सहित आसपास के लोग पहुंच गए. जिन्होने घटना पर आक्र ोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोोो जताया, देखते ही देखते परिजनों सहित गांव के लोग भी पहुंच गए, जिन्होने बसंत लाल को इस हालत में देखा तो स्तब्ध रह गए. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है
