गोहदमध्यप्रदेश
गोहद असमाजिक तत्वों द्वारा नरसिंह भगवान मंदिर के महंत के साथ की गई मारपीट महंत ने बुलाई प्रेस वार्ता कहा मेरी जान को खतरा बदमाशों ने मंदिर के तोड़े कैमरे
गोहद असमाजिक गोहद नरसिंह भगवान मंदिर भगवान वार्ड नंबर 10 बड़ा बाजार के महंत के साथ आए दिन असामाजिक परेशान करते संत के साथ कई बार कर चुके मारपीट संत ने थाने में एफ आई आर दर्ज कराई है मंदिर में लगे कैमरों को भी बदमाशों ने तहस नहस किया है संत ने मंदिर परिसर में आज प्रेस वार्ता बुलाई जिसमें वार्ड वासी भी शामिल वार्ड नंबर 10 स्थित नरसिंह भगवान मंदिर चंबल संभाग का एकलौता श्री नरसिंह भगवान मंदिर है जहां पर संत सरजू दास जी महराज पूजा के लिए मंदिर कमेटी व एसडीएम कार्यालय से नियुक्त किए गए हैं जिस पर मंदिर परिसर में साफ-सफाई पूजा व्यवस्था का काम सरजू दास के द्वारा निरंतर 2005 से किया जा रहा है तत्पश्चात मंदिर में पड़ोसी असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर परिसर में पशु धन और भूसा भरकर आतिक्रमण किया जा रहा है मंदिर में पुजारी के साथ बार-बार झगड़ा मारपीट करते हैं इससे व्यथित होकर वार्ड के लोगों द्वारा आज मंदिर परिसर में पत्रकार वार्ता बुलाई गई जिसमें अप्रैल माह में पुजारी जी के साथ मारपीट व 21 नवंबर 22 दरमियानी रात मंदिर परिसर मे लगे कैमरे तोड़ मरोड़ करना पंडित जी के साथ गाली गलौज घटना जिसकी पुजारी सरजूदास गुरुजी स्व . श्री दयारामदास उम्र 34 साल निवासी नरसिंह मंदिर वार्ड क्र . 10 गोहद ने थाना उपस्थित आकर जुवानी रिपोर्ट किया कि दिनांक 21.11.2022 के रात्रि 9 बजे के करीबन में शाम को मंदिर की पूजा करके अपने मंदिर के बाहर घूम रहा था तभी राकेश कटारे , मन्जू कटारे व रामसागर मुदगल व नवीन मुदगल गंदी गंदी गालियां देते हुऐ आये और मंदिर परिसर में लगे कैमरो को चारों लोग तोड़फोड़ कर नुकसान किया है तब मैने कहा कि मंदिर के कैमरे क्यों तोड़ दिये है कितना कहने पर चारों लोग अपशब्द कहने लगे आज तुझे बताते है इतने में मौके पर अवधेश राठौर , रामस्वरूप शुक्ला आ गये जिन्हें देखकर चारों लोग जाते जाते बोल गये हम तुझे मंदिर में नहीं रहने देंगे और अगर मंदिर में रहा तो तुझे जान से खत्म कर देगें । मंदिर में लगे कैमरो का करीबन 20 हजार रूपये का नुकसान किया है महंत ने कहा सुबह जब मैने मंदिर में लगे कैमरे टूटे हुऐ व तार देखे नहीं मिले थे में डर के मारे रिपोर्ट को नहीं आया । आज रिपोर्ट को आया हू
