गोहद
फरार आरोपी गोहद चौराहा पुलिस की गिरफ्त में
गोहद मारपीट,तथा अवैध हथियार रखने के आरोप में था आरोपी फरार पुलिस अधीक्षक ,व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , व एसडीओपी गोहद के निर्देशन में आज थाना गोहद चौराहे के अपराध क्रमांक 21/14 धारा 324,323,294,341,506,34 भादवि तथा अपराध क्रमांक 255/18 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट में फरार गिरफ्तारी आरोपी राजू तोमर पुत्र कल्लू तोमर उम्र ३४ साल निवासी छीमका थाना गोहद चौराहा को आज ग्राम छीमका से गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय गोहद में पेश किया गया । आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा, स उ नि अब्दुल समीम, प्रधान आर रामवीर तोमर की मुख्य भूमिका रही ।
