मुख्य समाचार
मुरैना भाई जी की समाधि स्थल पर पहुंच कर अखिल महेश्वरी नगर परिषद अध्यक्ष जौरा ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर तमाम सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे
भाई जी की समाधि स्थल पर पहुंच कर अखिल महेश्वरी नगर परिषद अध्यक्ष जौरा ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर तमाम सामाजिक कार्यकर् जौरा -मुरेना, महान् गांधीवादी स्वतंत्रता सेनानी स्व. एस. एन. सुब्बाराव भाई जी को उनकी प्रथम पुंण्य तिथि पर महात्मा गांधी सेवा आश्रम उनकी समाधि स्थल पर पहुंच कर अखिल महेश्वरी नगर परिषद अध्यक्ष जौरा ने भाई जी को विनम्र श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर एकता परिषद के प्रदेश संयोजक श्री डोंगर शर्मा, महात्मा गांधी सेवा आश्रम के प्रबंधक श्री प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ पार्षद श्री बंटी रावत ,एड. दिनेश सिंह सिकरवार, श्री आशीष गर्ग सोनू (आजाद) पत्रकार श्री एल. एन. त्यागी तथा उनके एच. एल. विद्यालय के समस्त बालक/ बालिकाएं विद्यार्थी तथा विद्यालय स्टाफ एवं महात्मा गांधी सेवा आश्रम के दीपक अग्रवाल, लक्षमीनारायण शर्मा भारी संख्या में भाई जी के अनुयाई तथा सामाजिक कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भाई जी की यादें व उनके पवित्र उद्देश्यों से जुड़े संस्मरणो का स्मरण कर भाई जी के आदर्शों पर चलने की शपथ ली। भाई जी की कामना सद्भावना सद्भावना सद्भावना। जय जगत।
