मध्यप्रदेश
इंदौर:दो साल की बच्ची से रेप, मां के पास से सोते हुए उठाकर ले गया बदमाश, लावारिस मिली
इंदौर:दो साल की बच्ची से रेप, मां के प (धर्मेंद्र सिंह सिकरवार इंदौर) इंदौर के चंदन नगर इलाके में शर्मनाक कर देने वाली घटना सामने आई। चंदन नगर इलाके के चौकीदार की दो साल की बच्ची मां के पास सो रही थी। सोते हुए एक अज्ञात व्यक्ति बच्ची को उठाकर ले गया। उसके साथ रेप कर रेती मंडी के नजदीक फेंक दिया। यहां बच्ची के लावारिस पड़े होने की सूचना पुलिस को सुबह सात बजे मिली। बच्ची के माता-पिता इलाके के एक निर्माणाधीन बंगले में चौकीदारी के लिये बाहर से रहने इंदौर आए थे। परिवार बच्ची को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया।
