ब्रेकिंग
गोवा के शिरगांव में भगदड़, 7 की मौत, 50 घायल: बिजली तार गिरने से हादसा, एक-दूसरे पर गिरे लोग; 20 की ... 10 रुपये का विवाद... गांव पहुंची बस तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर... संपत्ति विवाद में सगे भाई ने नवविवाहित छोटे भाई की दांतो से कांटी ऊंगली कटकर हुई अलग बचाने आऐ दूसरे ... मुरैना हॉप इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक हुआ विस्फोट फायरबिग्रेड ने बड़ी मशक्... मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे...
मध्यप्रदेश

डीएसपी अजाक बने प्रफुल्ल श्रीवास्तव, कटनी के रीतेश सिंह सीएसपी कोतवाली

जबलपुर। गृह विभाग ने मंगलवार को डीएसपी और सीएसपी की तबादला सूची जारी की। वहीं शहर में भी कई थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया गया। गृह विभाग से जारी सूची के अनुसार लोकायुक्त संगठन में पदस्थ रहे कार्यवाहक डीएसपी प्रफुल्ल श्रीवास्तव को अजाक डीएसपी के पद पर जबलपुर में तैनात किया गया है।

कटनी के कोतवाली सीएसपी रहे रीतेश सिंह को सीएसपी कोतवाली बनाया

कटनी के कोतवाली सीएसपी रहे रीतेश सिंह को सीएसपी कोतवाली बनाया गया है। कोतवाली सीएसपी रहे प्रभात शुक्ला को कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक अजाक कटनी के पद पर पदस्थ किया गया है। वहीं आइजी कार्यालय में पदस्थ रहे कार्यवाहक डीएसपी मधुर पटेरिया को तेंदूखेड़ा में बतौर एसडीओपी पदस्थ किया गया है।

शहर और देहात के थानो में पदस्थ कई थाना प्रभारियों को इधर से उधर कर दिया

शहर और देहात के थानो में पदस्थ कई थाना प्रभारियों को भी मंगलवार सुबह इधर से उधर कर दिया गया। पुलिस कंट्रोल रूम से वायरलेस सेट पर सभी थाना प्रभारियों को उनके नए थानों की जानकारी दी गई और तत्काल वहां ज्वाइन करने के निर्देश भी दिए गए।

प्रवीण धुर्वे को मदन महल, प्रवीण कुमरे को बेलबाग की कमान

गढ़ा थाना प्रभारी प्रवीण धुर्वे को मदन महल, गोरखपुर थाना प्रभारी रहे प्रवीण कुमरे को बेलबाग, घमापुर थाना प्रभारी रहे बृजेश मिश्रा को गढ़ा और हनुमानताल टीआई रहे एमडी नागोतिया को गोरखपुर, बेलखेड़ा थाना प्रभारी रहे संजीव त्रिपाठी को ग्वारीघाट, संजीवनी नगर थाना प्रभारी रहे अपूर्वा चौरसिया को शहपुरा, गोराबाजार थाना प्रभारी रहे राजेन्द्र मस्कोले को बेलखेड़ा, पुलिस लाइंस में पदस्थ रहे प्रमोद साहू को घमापुर थाना प्रभारी बनाया गया है।

ग्वारीघाट थाना प्रभारी रहे नेहरू सिंह खण्डाते, बेलबाग टीआइ रही प्रियंका केवट भेजा

ग्वारीघाट थाना प्रभारी रहे नेहरू सिंह खण्डाते, बेलबाग टीआइ रही प्रियंका केवट और शहपुरा थाना प्रभारी रहे श्यामलाल वर्मा को क्राइम ब्रांच में तैनात किया गया है। वहीं चरगवां थाना प्रभारी रहे विनोद पाठक को धनवंतरी नगर चौकी प्रभारी गया है। वहीं रामपुर चौकी प्रभारी रहे रजनीश मिश्रा को स्टेशन ऑफीसर चरगवां बनाया गया है। वहीं धनवंतरी नगर चौकी प्रभारी रहे सतीष झारिया को गोहलपुर थाने भेज दिया गया है।

सीएसपी प्रभात शुक्ला की शिकायत

युवा मोर्चा के मदन महल थाने में प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद युवा मोर्चा ने इस संबंध प्रदेश संगठन को शिकायत की थी, जिसके बाद कुछ अफसरों पर कार्रवाई की गई।

Related Articles

Back to top button