मुख्य समाचार
मुरैना जिला चिकित्सालय के डॉक्टर नरेन्द्र उपाध्याय ने सीटी स्कैन की रिपोर्ट एमएलसी फाईल से की गायब पीड़ित दीपक गुर्जर आरोप।
मुरैना ग्राम पिपरसा वेद सिंह के पुरा पर शाम 4:00 बजे 12 मई को फरियादी के भाई सचिन का झगड़ा हुआ गांव के ही व्यक्ति से जिसमें आरोपी ने ने सिर पर बार किया जिसमें पीड़ित को चोंट आई जिसका सिटी स्कैन हुआ जिला चिकित्सालय में ड्यूटी पर डाक्टर नरेंद्र उपाध्याय ने एमएलसी किया जिसमें उन्होंने एक्स-रे लिखा इलाज के दौरान जो डॉक्टर इलाज कर रहा था उसने सिटी स्कैन लिखा पीड़ित को कहा गया कि मशीन खराब है डॉक्टर के निर्देश पर पीड़ित ने अन्य जगह से सीटी स्कैन करवाया पीड़ित ने जब सीटी स्कैन रिपोर्ट डॉक्टर को दिखाई तो डॉक्टर ने फोटो कॉपी कराने का कहा पीड़ित द्वारा फोटो कॉपी करा कर डॉक्टर को दे दी डॉक्टर नरेंद्र उपाध्याय सीटी स्कैन की रिपोर्ट एमएलसी फाईल से हटा दी और पीड़ितों को एक्स-रे का नोटिस दे दिया इनका क्या कहना है सीएमएचओ राकेश शर्मा का फोन रिसीव नहीं हुआ डॉक्टर नरेंद्र उपाध्याय जिन पर पीड़ित द्वारा आरोप लगाया गया उन्होंने ताला मटोली की सही जवाब नहीं दिया और तर्क वितर्क कुतर्क किऐ
