मुख्य समाचार
मुरैना। जय हिंद कॉलेज के संचालक अशोक तोमर की पुत्री सिमरन तोमर नीट परीक्षा में हुई अव्वल बधाईयों का लगा तांता।
मुरैना। जय हिंद कॉलेज के संचालक अशोक तोमर की पुत्री सिमरन तोमर नीट परीक्षा में हुई अव्वल बधाई हो का लगा तांता।* अंबाह। जयहिंद कालेज के संचालक अशोक सिंह तोमर की सुपुत्री सिमरन तोमर ने नीट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 605 अंक प्राप्त किए है, सिमरन की सफलता पर अंबाह तहसील में खुशी की लहर व्याप्त है उनके शुभचिंतक बधाई संदेश एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं नीट परीक्षा में सिमरन का सफल होना गौरव की बात है
