मुख्य समाचार
शादी समारोह में फौजी के मुंह में फटा राकेट फटाखा मौत।
धार जिले में अमझेरा थाने के ग्राम जलोख्या में जम्मू कश्मीर में पदस्थ भारतीय सेना का फौजी निर्भयसिंह सिंगार एक शादी समारोह में शामिल हुआ। शादी में फौजी ने रॉकेट को मुंह के जला लिया जो ऊपर जाने की बजाए मुंह मे ही फट गया जिससे पूरा मुंह क्षतिग्रस्त हो गया और फौजी की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी मिली है कि इससे पहले वाला पटाखा फौजी ने हाथ मे जलाया था। छुट्टी के दौरान फौजी यंहा आया था।
