मुख्य समाचार
भोपाल। सब इंस्पेक्टर ने पत्नी बेटी का गला काटकर ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या।
भोपाल---2017 बैच के सब इंस्पेक्टर सुरेश (30) ने पत्नी और बेटी का कथित गला काटकर हत्या करने के बाद मिसरोद इलाके में ट्रेन के सामने कूद कर कथित आत्महत्या एसबी में पदस्थ थे सुरेश पत्नी और बेटी का शव ललिता नगर कोलार घर मे मिले। हत्या की वज़ह का खुलासा होना बाक़ी।
