ब्रेकिंग
10 रुपये का विवाद... गांव पहुंची बस तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर... संपत्ति विवाद में सगे भाई ने नवविवाहित छोटे भाई की दांतो से कांटी ऊंगली कटकर हुई अलग बचाने आऐ दूसरे ... मुरैना हॉप इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक हुआ विस्फोट फायरबिग्रेड ने बड़ी मशक्... मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत
मुख्य समाचार

जम्मू-कश्मीर: राजौरी में हिंदू परिवारों पर आतंकी हमला, 3 की मौत और 10 घायल।

राजौरी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. महमूद ने बताया कि राजौरी के डांगरी इलाके में फायरिंग की घटना में 3 लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए. घायलों का इलाज किया जा रहा है. पुलिस व जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. घायलों के शरीर पर गोलियों के कई निशान पाए गए हैं. facebook twitter सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की है (File Photo) सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की है (File Photo) कमलजीत संधू कमलजीत संधू/सुनील जी भट्ट नई दिल्ली, 01 जनवरी 2023, अपडेटेड 9:03 PM IST जम्मू-कश्मीर के राजौरी में रविवार देर शाम आतंकवादियों ने हिंदू परिवारों पर फायरिंग कर दी. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. साथ ही 10 लोग घायल भी हुए हैं. जानकारी मिलते ही सुरक्षाकर्मियों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने ये गोलीबारी राजौरी के धनगरी इलाके में की है. पुलिस ने बताया कि करीब 7:15 बजे हायर सेकेंड्री स्कूल, डांगरी के पास गोलीबारी की घटना हुई. जिसमें एक महिला व एक बच्चे सहित एक हिन्दू परिवार के 10 लोग घायल हो गये. बाद में सतीश सहित 3 लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि अन्य का इलाज जीएमसी राजौरी में चल रहा है. मौके पर सुरक्षा बल पहुंच गए हैं. घटना अपर डांगरी गांव की है. करीब 50 मीटर की दूरी पर अलग-अलग तीन घरों में फायरिंग की गई. इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. राजौरी के अस्पतल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. महमूद ने बताया कि राजौरी के डांगरी इलाके में फायरिंग की घटना में 3 लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए. घायलों का इलाज किया जा रहा है. पुलिस व जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. घायलों के शरीर पर गोलियों के कई निशान पाए गए हैं. कुपवाड़ा में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद कुपवाड़ा पुलिस ने आतंकवाद विरोधी गतिविधियों में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जिले के करनाह इलाके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और नशीला पदार्थ बरामद किया है. जिला पुलिस कुपवाड़ा द्वारा प्राप्त एक विशेष सूचना के आधार पर, करनाह पुलिस थाना के चटकड़ी इलाके में दो व्यक्तियों द्वारा हथियारों, गोला-बारूद और नशीले पदार्थों की एक बड़ी खेप की तस्करी की गई है. एसएचओ करनाह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया. तलाशी के दौरान उमर अजीज पुत्र अजीज-उ-रहमान कुमार निवासी चटकड़ी को गिरफ्तार किया गया. लगातार पूछताछ पर, उमर ने अपने और उसके अन्य सहयोगियों द्वारा हथियार, गोला-बारूद और नशीले पदार्थों की खेप प्राप्त करने के बारे में कबूल किया. पुलिस ने पांच पिस्टल, 10 पिस्टल मैगजीन, 77 पिस्टल राउंड, एक पिस्टल क्लीनिंग रॉड, एक पिस्टल यूजर मैनुअल गाइड, चार हैंड ग्रेनेड और 9.450 किलोग्राम वजनी हेरोइन जब्त की है. 2022 में 172 आतंकी हुए ढ़ेर बता दें कि 2022 के आखिरी दिन ADGP कश्मीर विजय कुमार ने जानकारी दी कि गत वर्ष के दौरान कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच कुल 93 सफल मुठभेड़ें हुई. जिसमें 42 विदेशी आतंकवादियों सहित 172 आतंकवादी मारे गए. मारे गए अधिकतम आतंकवादी (108) LeT/TRF संगठन से थे, उसके बाद JeM (35), HM (22), अल-बद्र (4) और AGuH (3) के थे. आतंकियों की भर्ती में 37% की गिरावट उन्होंने बताया कि इस साल, आतंकवादी संगठनों में 100 नई भर्तियों के साथ पिछले वर्ष की तुलना में इस आंकड़े में 37% की गिरावट दर्ज की गई. अधिकतम आतंकी (74) लश्कर में शामिल हुए हैं. कुल भर्ती में से 65 आतंकवादी मुठभेड़ में मार दिए गए, 17 गिरफ्तार हुए जबकि 18 आतंकवादी अभी भी सक्रिय हैं. इस साल मारे गए कुल 65 नए भर्ती आतंकवादियों में से 58 (89%) संगठनों में शामिल होने के पहले महीने के भीतर मार गिराए गए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button