मुख्य समाचार
दिमनी विधायक कुँ.रविंद्र सिंह भिड़ौसा द्वारा बढ़ती हुई महगाई ,बेरोज़गारी एवं अन्य जनहितेशी मुद्दों को लेकर दिमनी क्षेत्र में निकाली जा रही पद यात्रा।
आज ग्राम लिटियापुरा, मानपुर, चौकियाई, उमरियाई, दौली पुरा, माता का पुरा, पहुंची जिस यात्रा मे साथी श्री श्री 108 गीताराम पंडित जी, रामरूप डंडोतिया ( कांग्रेस प्रदेश महामंत्री ) कमलेश व्यास (पद यत्रा प्रभारी), भूपेन्द्र सिंह राजावत (सिहोनिया ब्लॉक अध्यक्ष ), योगेंद्र सिंह तोमर, मंजू सिकरवार , आकाश सिंह तोमर, धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, बल्लूसिकरवार, श्याम सिंह तोमर (गोपी) अर्जुनसिंह तोमर, आकाश सिकरवार, कल्ला सिकरवार, सोनू सिंह तोमर, तेजपाल सिंह, भरत जैन, बंटी प्रजापति, दीपक सिंह तोमर, कलियांन सिंह तोमर, इलू मिश्रा, पवन सिंह तोमर, छबीराम प्रजापति, एवं अन्य जन साथ यात्रा मे चले
