मध्यप्रदेशमुरैना
मुरैना नेत्रहीन तीन दोस्त कर रहे हैं भीख मांग कर गुजारा
मुरैना के तुस्सीपुरा वार्ड 30 में रहने वाले ठाकुर दास अजमेरिया सुरेश माहौर वह रामस्वरूप तीनों मित्र नेत्रहीन है जिसमें रामस्वरूप को क्षणिक मात्र दिखता है एक दूसरे के सहारे सुबह निकल जाते हैं पूरे दिन मुरैना शहर की गलियों में भटकते रहते हैं किसी को भी इन पर दया आ जाती है कोई खाना और रूपये इनको दे देता है उससे इनका गुजारा चलता है दैनिक सच टाइम्स को इन्होंने बताया की लोगों की दया पर ही जी रहे हैं आगे भगवान की मर्जी इन्होंने अपना नंबर भी शेयर किया ठाकुर दास अजमेरिया 8962594772
