गोहदमध्यप्रदेश
गोहद टीआई के स्थानांतरण की मांग को लेकर थाने के घेराव से शुरू होगा चरणबद्ध आंदोलन
गोहद , राजपूत समाज के पदाधिकारी धर्मेन्द्र सिह भदौरिया को अपमानित कर छत्रिय समाज के खिलाफ अनर्गल भाषा का प्रयोग करने वाले थाना प्रभारी एव पुलिसकर्मियों के खिलाफ स्थानांतरण की मांग को लेकर छत्रिय महासभा द्वारा हर चौखट पर दस्तक देकर आवेदन किया लेकिन प्रशासन की कानो पर झु तक नही रेगी है तदुपरान्त छत्रिय महासभा द्वारा गायत्री शक्तिपीठ गोहद में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन कर आंदोलन का शंखनाद किया यहां यहाँ गायत्री मन्दिर से एसडीएम कार्यालय तक रैली के रूप मेपहुँचकर ज्ञापन सौपकर तीन दिन का समय दिया है जिसके उपरांत टीआई का स्थानांतरण न होने पर थाने का घेराव कर ग्वालियर भिंड रोड पर चक्काजाम किया जाएगा गोहद गायत्री शक्तिपीठ पर छत्रिय समाज द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में छत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र तोमर ने कहा कि भिंड प्रशासन गोहद छत्रिय समाज के धैर्य की परीक्षा ले रहा हेगोहद का छत्रिय समाज नियम का पालन करते हुए ज्ञापन दे चुका है लेकिन स्थानीय प्रशासन मोन साधे हुए है यहाँ राजपूत युवा विकास मंच के सरन्छक शेलेन्द्र भदौरिया ने कहा कि छत्रिय समाज किसी राजनैतिक दल का बंधुआ मजदूर नही है अगर आज राजनीतिकदल छत्रिय महासभा के साथ नही आये तो परिणाम गम्भीर होंगे यहाँ कमलसिंह तोमर ने कहा हमे रेनकोट नही छत्रिय बनकर रहना है यहाँ शक्ति सिह तोमर ने कहा कि अगर टीआई का स्थानांतरण नही हुआ तो किसी भी बिदायक या राजनेता को गावो में घुसने नही दिया जाएगा यहाँ योगेन्द्र सिह नोनेरा ने कहा लोगो को न्याय प्रदान करने वाला छत्रिय समाज आज न्याय के लिए भटक रहा है
