मुख्य समाचार
मुरैना एकीकृत शासकीय हाई स्कूल शिकारी का पुरा प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर हादसे को दे रहा निमंत्रण प्राचार्य के सूचित करने के बाद भी जिम्मेदार मौन।
मुरैना, जनपद पंचायत अम्बाह विधानसभा दिमनी की ग्राम पंचायत ऐसाह के मजरा शिकारी के पुरा में एकीकृत शासकीय हाई स्कूल शिकारी का पुरा में प्राथमिक विद्यालय भवन जर्जर है शनिवार को प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राएं भवनो में पढ़ रहे थे उसे समय भवन की छत में से आईसीसी के कंकड़ गिर रहे थे छात्र-छात्राएं में डर का माहौल है। छात्रों के द्वारा बताया गया उसकी छत जर्जर है और बरसात का पानी भी छत से टपकता है इस संबंध में प्राचार्य से जाकर छात्र-छात्राओं ने बताया प्राचार्य के द्वारा कहा गया सभी छात्र-छात्राओं से निवेदन है प्राथमिक विद्यालय भवनो मे ना बेठे कभी भी कोई हादसा हो सकता है और बताया मेरे द्वारा विभाग से संबंधित अधिकारियों को कई बार आवेदन दे चुका मेरे पास उसकी रिसीविंग भी है कक्षा 1 से लेकर दसवीं के छात्र-छात्राओं की संख्या कुल 433 है जबकि नियम के हिसाब से 60 छात्राओं को बिठाने की व्यवस्था है विद्यालय में छात्र-छात्राओं को पढ़ने में परेशानी आती है बैठने के लिए केवल दो कक्ष है आवेदन क्रमांक स्थापना 2024 /164 बताए है ग्रामीणजन अपनेश तोमर के द्वारा प्राचार्य से जानकारी ली गई
