ब्रेकिंग
10 रुपये का विवाद... गांव पहुंची बस तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर... संपत्ति विवाद में सगे भाई ने नवविवाहित छोटे भाई की दांतो से कांटी ऊंगली कटकर हुई अलग बचाने आऐ दूसरे ... मुरैना हॉप इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक हुआ विस्फोट फायरबिग्रेड ने बड़ी मशक्... मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत
मध्यप्रदेश

पूर्व पार्षद ने पुलिसकर्मी को धमकाया, युवती को छेड़खानी का आरोप लगाने के लिए उकसाया

ग्वालियर। उपनगर ग्वालियर में अवैध शराब बिकने की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों और पूर्व पार्षद गुड्डू रत्नाकर के बीच विवाद में नया मोड़ आ गया है। एक वीडियो सामने आया है,जिसमें पूर्व पार्षद गुड्डू रत्नाकर पुलिसकर्मियों को खुली धमकी दे रहे हैं। वह पुलिसकर्मियों को दो कौड़ी का बोलकर जूते मारने की धमकी दे रहे हैं। एक युवती को आगे कर बोल रहे है- जो मैं बोलूं, वहीं बताना। बोलना इस सिपाही ने सीने पर हाथ मारा। इस वीडियो के सामने आने के बाद अब पुलिसकर्मी खुलकर अपना दर्द बता रहे हैं। पुलिसकर्मियों का कहना है- यहां एक नाबालिग को शराब बेचते पकड़ लिया था, धरपकड़ में वह गिर गया था।

इसी दौरान पूर्व पार्षद अपने साथियों के साथ उसे छुड़ाने आ गए और यहां उन्हें धमकाया। एक सिपाही का मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। पूर्व पार्षद भाजपा से जुड़े हैं। फिलहाल इस मामले में अब तक किसी भी पक्ष पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है- पूरी घटना की जांच चल रही है। वीडियो के अंश: इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो बहुप्रसारित हो रहा है। इसमें पूर्व पार्षद गुड्डू रत्नाकर पुलिसकर्मियों को धमकाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में पूर्व पार्षद पहले एक युवती से कहते हैं- मैं जैसा बोलूंगा तू वैसा कहेगी। बोल सीने पर हाथ रखा, फिर सिपाही की तरफ इशारा कर कहते हैं- इसने सीने पर हाथ रखा। पुलिसकर्मी से कहते हैं- दौ कौड़ी के पुलिस वाले, फिर पुलिसकर्मी को जूते मारने की बात कहते हैं। जब सिपाही रोकता है तो पीछे से वीडियो बना रहे दूसरे सिपाही का पूर्व पार्षद गुड्डू रत्नाकर मोबाइल छीन लेते हैं।

सिपाही का दर्द.. अवैध शराब के साथ नाबालिग पकड़ा, उसे छुड़ा लिया, हमें धमकाया,एफआइआर भी हम पर करवा रहे थे

गोसपुरा नंबर-एक में अवैध शराब बिकने की सूचना पर मैं सिपाही राहुल भदौरिया और बृज के साथ यहां गए थे। टीआइ साहब ने हमें भेजा था। यहां के लोग शिकायत कर रहे थे। जब यहां पहुंचे तो कुछ लोगों में अफरा-तफरी मच गई। यह लोग भागने लगे। एक नाबालिग गिर गया, उसके पास से 20-25 क्वार्टर मिले थे। इसी दौरान पूर्व पार्षद गुड्डू रत्नाकर और उनके साथी आ गए। इन लोगों ने घेर लिया। फिर आरोपित को छुड़ा लिया। हमें धमकाया, जूते मारने की बात कही। रात को यह लोग थाने पहुंच गए, हम पर छेड़छाड़ की एफआइआर करवा रहे थे। लड़की से खुद पूर्व पार्षद ने बोला कि थाने में बोलना सीने पर हाथ रखा। ऐसा कुछ भी नहीं किया था।

(घटनास्थल पर मौजूद सिपाही विवेक तोमर ने जैसा नईदुनिया को बताया)

पूर्व पार्षद बोले- मैंने किसी को जूते मारने की बात नहीं कही, मेरे भाई के साथ मारपीट की इसलिए बीच में गया

रात को ग्वालियर थाने के गुंडा स्कवाड वाले गोसपुरा में आए थे। यहां 14 साल के एक किशोर को पकड़कर पीट रहे थे। जब मेरा भाई दिनेश रत्नाकर बीच बचाव करने गया तो उसके साथ मारपीट करने लगे। मुझे इसकी सूचना मिली तो मैं पहुंचा। मैंने किसी पुलिसकर्मी से जूते मारने की बात नहीं कही। जिस युवती से बात कर रहा हूं, उसके साथ बदतमीजी हुई थी।

गुड्डू रत्नाकर, पूर्व पार्षद

मुझे वीडियो और पुलिसकर्मी को जूते मारने वाली बात के बारे में कुछ नहीं पता है। मुझे तो ऐसा बताया गया था, वहां पुलिसकर्मी किसी को पीट रहे थे। तब गुड्डू वहां बीचबचाव करने गए थे। मैं वीडियो के बारे में पता लगाता हूं। इसके बाद ही कुछ स्पष्ट कह सकूंगा।

अभय चौधरी, जिलाध्यक्ष, भाजपा

उपनगर ग्वालियर के गोसपुरा नंबर-1 में जो घटना हुई है, उसकी जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपी है। वीडियो सामने आया है। किस वजह से यह स्थिति बनी, इसकी पड़ताल करवाई जा रही है। जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

राजेश सिंह चंदेल, एसएसपी

Related Articles

Back to top button