मुख्य समाचार
गरीब रथ ट्रेन में बम की खबर से मचा हड़कंप, धौलपुर में की जा रही है जांच।
गरीब रथ ट्रेन में बम की मिली सूचना दिल्ली से चेन्नई जाने वाली ट्रेन में बम की खबर से मचा हड़कंप दिल्ली से चेन्नई के बीच चलती है गरीब रथ नाम से ट्रेन । आगरा से चलने के बाद अज्ञात कॉल से मिली बम रखे होने की सूचना । आनन-फानन में दिल्ली से चेन्नई चलने वाली गरीब रथ को धौलपुर में रोक कर बारीकी से की जा रही है ट्रेन के डिब्बे डिब्बे की जांच । इस संबंध में रेल विभाग के अधिकारियों से बात चीत की गई तो उन्होंने बताया अभी ऐसी कोई घटना नही हुई है जांच की जा रही है ।ं
