ब्रेकिंग
10 रुपये का विवाद... गांव पहुंची बस तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर... संपत्ति विवाद में सगे भाई ने नवविवाहित छोटे भाई की दांतो से कांटी ऊंगली कटकर हुई अलग बचाने आऐ दूसरे ... मुरैना हॉप इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक हुआ विस्फोट फायरबिग्रेड ने बड़ी मशक्... मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत
मध्यप्रदेश

कमजोर पड़ा मानसून, वातावरण में छाई नमी से हो सकती है बूंदाबांदी

जबलपुर। एक बार फिर मानसून कमजोर पड़ गया है। वर्षा करने वाली मानसून प्रणालियां की निष्क्रियता से वर्षा के आसार नहीं हैं। हालांकि वातावरण में छाई नमी से कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में मध्य प्रदेश में कोई मानसून प्रणाली सक्रिय नहीं है। मानसून द्रोणिका भी अपनी सामान्य स्थिति से ऊपर की तरफ जाने लगी है। बंगाल की खाड़ी में भी अभी तीन-चार दिन तक किसी मौसम प्रणाली के सक्रिय होने के संकेत भी मिल रहे हैं। जिसके कारण अब वर्षा की संभावना नहीं दिख रही है। हालांकि वातावरण में छाई नमी और स्थानीय स्तर पर छाए बादलों के कारण अगले 24 घंटे के दौरान जबपुर सहित संभाग के जिलो में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है।

दिन भर छाए रहे बादल

बहरहाल शुक्रवार को भी आसमान पर दिन भर बादलों का डेरा रहा। संभाग में कहीं-कहीं बूंदबांदी भी हुई। ठंडी हवा से शाम को मौसम सुहाना रहा। बादलों की अठखेलियों को देख ये संभावना जताई जा रही थी कि हल्की वर्षा होगी पर बादल बरसे नहीं। मौसम विज्ञानियों क अनुसार मानसून फिलहाल शिथिल पड़ गया है। आने -वाले दो-चार दिनों में मौसम धीरे धीरे साफ होने लगेगा। यानी आने वाले दिनों में लोगों को धूप और उमस भरी गर्मी से सामना करना पड़ सकता है।

नम हवा से तापमान हुआ कम

शुक्रवार को बादल और कहीं-कहीं हुई बूंदाबांदी के फेर में ठंडी हवा से वातावरण में नम रहा। अधिकतम तापमान भी कम होकर 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं मानसून सीजन में वर्षा की बात करें तो अब तक 1110 मिलीमीटर यानी 43.7 इंच वर्षा हो चुकी है। गत वर्ष के मानसून सीजन अब तक 40.1 इंच वर्षा हो चुकी थी।

शुक्रवार को ऐसा रहा जबलपुर का मौसम

सूर्योदय- सुबह 5:51

सूर्यास्त- शाम 6:34

तापमान

अधिकतम तापमान- 28.5 डिग्री सेल्सियस

न्यूनतम तापमान – 23.8 डिग्री सेल्सियस

सुबह की आर्द्रता- 84 प्रतिशत

शाम की आर्द्रता- 79 प्रतिशत

मौसम का पूर्वानुमान

दिनांक अधिकतम – न्यूनतम

26 अगस्त- 29.0 – 24.0

27 अगस्त – 30.0 – 24.0

कटनी

26 अगस्त – 31.0 – 24.0

27 अगस्त – 31.2 – 24.6

मंडला

26 अगस्त – 31.0 – 24.0

27 अगस्त- 32.0 – 24.0

Related Articles

Back to top button