मुख्य समाचार
तहसील जोरा एवं पहाड़गढ़ की पर अमरुद आती बैठक संपन्न ।
मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ने अध्यापकों एवं पटवारियों की समस्याओं से कराया अवगत शिक्षकों की समस्याओं का जल्द हो निराकरण परामर्श दात्री बैठक का आयोजन जोरा के अनुविभागीय अधिकारी अरविंद माहौर के द्वारा ली गई जिसमें जोरा के बीईओ बी के शर्मा एवं पहाड़गढ़ बीईओ माखन सिंह धाकड़, देवेंद्र हरदेनिया एवं तहसीलदार उपस्थित रहे मध्य प्रदेश शिक्षक संघ में अपनी समस्याओं में मुख्य रूप सेबीएलओ एवं LBY में लगे शिक्षकों को मुक्त किया जावे बीएलओ का कार्य करने वाले ब्लॉक जौरा, पहाड़गढ़ के शिक्षकों का 7 दिवस का वेतन काटा गया है जिसको बहाल कर आदेश निकलवाया जावे विकासखंड जौरा, पहाड़गढ़ का प्रत्येक माह का वेतन एक तारीख को डलवाने की कार्रवाई की जाए जिससे हमारे शिक्षक परेशानियों का सामना न करना पड़े अजित अवकाश का आदेश समस्त प्राचार्यो को किया जावे जिससे सभी संकुल प्राचार्य शिक्षकों के अर्जित अवकाश को पुस्तिकाओ मे दर्ज कराया जावे। छात्रों की आईडी सेक्रेटरी एवं जनपद सीईओ आदेश कर बनवाने का प्रयास किया जावेगा एवं आधार कार्ड का निराकरण कैंप के माध्यम से किया जावेगा इस प्रकार का आश्वासन अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदारों के द्वारा तहसील एवं विकास खंड के पदाधिकारियों को दिया गया आज की बैठक में मुख्य रूप से प्रांतीय सचिव रामबरन सिंह सिकरवार,जिला अध्यक्ष पवन सिंह परिहार,जिला सचिव रामअवतार सिंह सिकरवार, संभागीय सहसचिव वीरेंद्र यादव, ब्लॉकअध्यक्ष जितेंद्र यादव, नगर अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण शिवहरे, पहाड़गढ़ विकासखंड अध्यक्ष अखिलेश शर्मा विशाल जोहरी श्यामपाल यादव,योगेंद्र चतुर्वेदी,पीतम सिंह, रवि शंकर शर्मा आदि शिक्षक उपस्थित रहे
