उत्तरप्रदेशधार्मिक
महामंडलेश्वर श्री वेदांती जी महाराज के मुख्य आतिथ्य में क्षत्रिय गौरव महासम्मेलन आज
महामंडलेश्वर श्री वेदांती ज कानपुर महाराजा खेत सिंह खंगार जयंती के उपलक्ष्य में क्षत्रिय गौरव महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी "क्षत्रिय गौरव महासम्मेलन" सर्व क्षत्रिय बंधुओं सादर आमंत्रित घाटमपुर सजेती में पहुँच कर कार्यक्रम को सफल बनायें कार्यक्रम स्थल विहारेश्वर मंदिर सजेती घाटमपुर कानपुर नगर में गौरव महासम्मेलन में मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर आचार्य पूज्य सिया बल्लभ दास वेदांती जी महाराज कटाव धाम जबलपुर रहेंगे आयोजन दिनांक 4 दिसम्बर सुबह 10 बजे से होगा जिसमें सभी क्षत्रिय समाज को एकता प्रेम भाईचारे में जोड़ना है भारत की भूमि वीरों एवं महापुरुषों की जननी है। यहां की संस्कृति और मान्यताओं में क्षत्रिय समाज देश में अग्रणी स्थान रखता है। इसके वीर सपूतों का इतिहास में अमूल्य योगदान है, जिसे भुलाकर समृद्ध भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है। *कार्यक्रम में अतिथि गण* *मुख्य* *अतिथि* -आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री सियावल्लभदास वेदांती महाराज श्री दद्दा मलखान सिंह मा. अविनाश सिंह चौहान मा. अभिजीत सिंह सांगा *विशिष्ट* *अतिथि* - श्री एच. के. खेंगर जी ठा. इंद्रजीत सिंह कच्छवाह ठा. अरविंद सिंह कच्छवाह बड़े राजा' ठा.मनबोधन सिंह परमार ठा, राजेंद्र सिंह राजपूत ठा. गजराज सिंह ,महेंद्र सिंह ठाकुर मनोज सिंह भदौरिया श्री शिवनाथ सिंह चौहान ठा. शिवकुमार सिंह खंगार श्री सुरेश सिंह खंगार अतरहट बाँदा श्री रघुवीर सिंह भदौरिया श्री विजय बहादुर सिंह गौर श्री आर एन चौहान श्री शैलेन्द्र सिंह सेंगर कुलदीप सिंह परमार ठा.गणेश सिंह खंगार ठा. राकेश सिंह चौहान कर्नल शिवनाथ सिंह डॉ देवराज सिंह
