मुख्य समाचार
मुरैना गौ सेवको ने कड़ी मशक्कत करके घायल नीलगाय को पकडा
मुरैना आज दुपहर 12 बजे एक नीलगाय कुवारी नदी की और से अंबाह् बाईपास से नाले नाले राठौर कॉलोनी की तरफ आ गयी जिसके पीछे कुत्ते पड़ गए और वह इधर उधर भागने लगी जिसे जय बजरंग गौसेवा समिति के गौसेवक बबलू राठौर व विनोद राठौर ने देखा तो अन्य लोगो की मदद से उसे पकड़ लिया फिर गौसेवक रुद्रप्रताप सिंह को कोल किया और पुरा मामला बताया गौसेवक रुद्रप्रताप सिंह व सौरभ कुशवाह हिमांशु राठौर मौके पर पहुँचे फिर वन विभाग के अधिकारियों को कोल नही लेकिन वह नही आए फिर अन्य अधिकारियों को कोल किया तब 2 घंटे बाद वन विभाग के कर्मचारी आए और गौसेवको ने घायल नील गाय को उन्हे सुपुर्द किया।
