मुख्य समाचार
ग्वालियर में मानवता शर्मशार 7वीं की छात्रा को पीटा, प्राइवेट पार्ट में डाला डंडा स्कूल ड्रेस भी फाड़ी, पैर फ्रैक्चर।
ग्वालियर में 15 साल की छात्रा को महिला और उसके तीन साथियों ने बेरहमी से पीटा। स्कूल ड्रेस फाड़ दी। प्राइवेट पार्ट में डंडा डाल दिया। छात्रा का पैर फ्रैक्चर हो गया। दोनों हाथ और अंगुलियों में भी चोट आई हैं। छात्रा ने अपने साथ हुई छेड़खानी का विरोध किया था। वारदात 14 जुलाई की है। 7 वीं में पढ़ने वाली छात्रा परिजन के साथ मुरार थाने पहुंची तो पुलिस ने सामान्य मारपीट का केस दर्ज कर लिया। कार्रवाई नहीं होने पर मंगलवार को छात्रा को स्ट्रेचर पर लेकर परिजन एसपी धर्मवीर सिंह से शिकायत करने पहुंचे। एएसपी अखिलेश रेनवाल ने संबंधित थाने के टीआई को कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। आपत्ति जताई तो दी जान से मारने की धमकी पीड़ित की बहन ने पुलिस को बताया- पड़ोस में भगवती कुशवाह की प्रोविजनल स्टोर की दुकान है। 11 जुलाई को छोटी बहन सामान लेने गई थी। दुकान पर भगवती और जीतू कुशवाह समेत तीन युवक बैठे थे। भगवती ने छात्रा को दुकान के अंदर बुलाया। उसके साथ छेड़खानी करते हुए कपड़े उतारने की कोशिश की। छात्रा ने इसका विरोध किया और बचकर भाग आई। 7वीं में पढ़ने वाली छात्रा परिजन के साथ मुरार थाने पहुंची तो पुलिस ने सामान्य मारपीट का केस दर्ज कर लिया। कार्रवाई नहीं होने पर मंगलवार को छात्रा को स्ट्रेचर पर लेकर परिजन एसपी धर्मवीर सिंह से शिकायत करने पहुंचे। एएसपी अखिलेश रेनवाल ने संबंधित थाने के टीआई को कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। आपत्ति जताई तो दी जान से मारने की धमकी पीड़ित की बहन ने पुलिस को बताया- पड़ोस में भगवती कुशवाह की प्रोविजनल स्टोर की दुकान है। 11 जुलाई को छोटी बहन सामान लेने गई थी। दुकान पर भगवती और जीतू कुशवाह समेत तीन युवक बैठे थे। भगवती ने छात्रा को दुकान के अंदर बुलाया। उसके साथ छेड़खानी करते हुए कपड़े उतारने की कोशिश की। छात्रा ने इसका विरोध किया और बचकर भाग आई। घर जाकर बड़ी बहन को इस बारे में बताया। बहन दुकान पर पहुंची और खरी-खोटी सुनाई। इस पर भगवती और जीतू ने दोनों लड़कियों को जान से मारने की धमकी दे डाली।
