मुख्य समाचार
भोपाल पंचर बनाने वाला फैजल खान बोला ”पाकिस्तान जिंदाबाद” पुलिस ने हेकड़ी निकाली तो बोला साहब मजाक में कह बैठा।
भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पम्प के पास पंक्टर की दुकान चलाने वाला 28 वर्षीय फैजल खान एक वीडियो में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते दिखा और यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया... इसकी जानकारी जैसे ही बजरंग दल वालों को लगी तो वे थाना पहुंचे और उक्त युवक पर कार्रवाई की मांग की... पुलिस ने उसे उठाया और उसके खिलाफ 153वीं के तहत एफआईआर दर्ज की और थाने में हेकड़ी भी निकाली... पुलिसिया सख्ती के बाद वह बोला - साहब! मैं और मेरा दोस्त वीडियो बना रहे थे और मैंने मजाक में ''पाकिस्तान जिंदाबाद'' बोल दिया... वीडियो में फैजल इतना कहकर ही नहीं रूका, बल्कि उसने हिन्दुस्तान के खिलाफ तो बोला ही, वहीं पीएम मोदी को लेकर भी टिप्पणी की, जिसके बाद भोपाल की सियासत गरमा गई थी... खबरों की मानें तो फिलहाल फैजल पुलिसिया गिरफ्त में है..!
