ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

आगामी चुनाव के मद्दे नजर अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 24 देशी कट्टे सहित 1 पिस्तौल किए बरामद, जताई ये आशंका

अलीराजपुर में पुलिस को अवैध हथियार तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। जिले के नानपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियो के कब्ज़े से 24 देशी कट्टे व 1 पिस्तौल बरामद की है। दरअसल नानपुर थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग फाटा गांव के पास सफ़ेद रंग की बोलेरो गाड़ी से बड़ी मात्रा में हथियार ले कर आ रहे हैं। मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस सक्रीय हुई और खंडवा-बड़ौदा स्टेट हाईवे पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की।

इसी बीच पुलिस को बोलेरो वाहन आता हुआ दिखाई दिया जिसकी तलाशी लेने पर वाहन में बड़ी मात्रा में अवैध हथियार पाए गए जिसके बाद पुलिस ने वाहन में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्ज़े से 24 देशी कट्टे और 1 पिस्तौल बरामद हुई है जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। एडिशनल एसपी सखाराम सेंगर ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था जहां से इन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। जहां पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ करेगी।

माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले जिले में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इतनी मात्रा में हथियार लाए गए थे। मामले में गिरफ्तार आरोपियों का पुराना रिकॉर्ड भी सामने आया है, जिसमें इन पर आर्म्स एक्ट और भी प्रकरण पंजीबद्ध है। फिलहाल नानपुर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन भी पुलिस ने आरोपियों से ज़ब्त कर लिया है।

Related Articles

Back to top button