मध्यप्रदेशमुरैना
मुरैना क्रीड़ा भारती की जिला बैठक एवं वृहद विचार गोष्ठी सम्पन्न
मुरैना । खेलों के प्रति समर्पित राष्ट्रीय संस्था क्रीड़ा भारती की जिला बैठक एवं वृहद विचार गोष्ठी सम्पन्न हुई । त्रि - सत्रीय विचार गोष्ठी में दायित्ववान कार्यकर्ता , नव सदस्य एवं मातृशक्ति हेतु - ' खेलों से निर्माण चरित्र का और चरित्र से निर्माण राष्ट्र का ' विषय पर प्रांत मंत्री डॉ. दिनेश सिंह कुशवाह , प्रांत सह मंत्री मनोज सिंह तोमर एवं गिरीश जी ने सार्थक संवाद करते हुए जिले में खेल उन्मुखी वातावरण बनाने एवं विद्यार्थियों में चरित्र निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया । बैठक में क्रीड़ा भारती की जिला इकाई का विस्तार करते हुए योग प्रशिक्षक जयकिशन शर्मा को सह मंत्री , से.नि. शिक्षक राजकुमार सिंह जादौन को उपाध्यक्ष , वेटलिफ्टिंग कोच अरुण कुमार शर्मा एवं क्रिकेटर विष्णु जोशी को सदस्य के रुप में शामिल किया । बैठक एवं गोष्ठी का संचालन जिला मंत्री मणीन्द्र कौशिक ने किया , जिसमें जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार जैन , उपाध्यक्ष राजवीर राजपूत एवं सुरेन्द्रसिंह परमार , कोष प्रमुख लक्ष्मी कांत गुप्ता , मातृशक्ति प्रमुख सुजाता तोमर , दिव्यांग प्रमुख प्रदीप जैन के साथ रामचंद्र तोमर , रामदीन परमार , विशन सिंह तोमर ,कुलदीप डंडौतिया आदि वरिष्ठ दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।
