मध्यप्रदेश
गोरमी जैन साध्वी ने बच्चो को दिये जीवन मे आगे बढ़ने के टिप्स
गोरमी नगर के सीबीएसई विद्यालय संस्कार शिक्षा अकैडमी में जैन धर्मावलंबी आर्यकारत अंतरस्म्रति माता जी का आगमन हुआ जिसमें उन्होंने छात्र छात्राओं को जीवन में धर्म और अध्ययन के तालमेल जीवन में अहिंसा का महत्व एवं आधुनिक एवं पाश्चात्य संस्कृति के बारे में आशीर्वाद वचन दिए एवं छात्र जीवन में किस प्रकार अनुशासन एवं संयम से रहना चाहिए इसके बारे में विस्तार से बताया छात्रों की दिनचर्या कैसी होनी चाहिए इसके बारे में भी माताजी ने छात्र छात्राओं को समझाया* *माताजी के बिहार के साथ नगर की गणमान्य महिलाएं जैन धर्मावलंबी महिलाएं एवं श्री गुलाबचंद जैन, डॉ विजय जैन, आशीष जैन, सचिन जैन कल्लू, विवेक पांडे, विमल जैन, अजीत जैन, निखिल जैन, जितेंद्र एवं बिट्टू जैन आदि लोग उपस्थित थे* *विद्यालय के स्टाफ ने माता जी का अभिवादन किया एवं संचालक श्री गोकुल सिंह जी परमार जंडेल सिंह जी परमार के द्वारा उनका स्वागत किया गया*
