दिल्ली NCR
Rs 2000 का नोट जमा करने के लिए 30 सितंबर का इंतजार न करें, कल आखिरी दिन, फिर बैंक में इतनी छुट्टियां

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 2000 रुपए के नोट जमा करने के लिए 30 सितंबर की तारीख तय की है, लेकिन लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे इसके लिए आखिरी तारीख का इंतजार न करें। दरअसल, अगले कुछ दिनों में बैंकों में लगातार छुट्टियां हैं। इस कारण परेशानी हो सकती है।
2000 रुपए का नोट जमा करने के लिए सिर्फ दो दिन
2000 रुपए के नोट बैंक में जमा करने या उनके बदले अन्य नोट लेने के लिए अब सिर्फ मंगलवार और बुधवार का दिन है। इसके बाद यानी 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी है। उस दिन बैंकों में अवकाश है।
29 तारीख को ईद-ए-मिलाद का अवकाश है। फिर महीने की आखिरी तारीख आ जाएगी। वैसे भी 30 सितंबर को बैंकों में हाफ इयरली क्लोजिंग रहेगी।
इसलिए लोगों को सलाह दी जाती है कि वे 2000 रुपए के नोट बदलने का काम तत्काल कर लें। हालांकि यह उम्मीद भी जताई जा रही है कि सरकार 2000 रुपए के नोट जमा करने की तारीख आगे बढ़ा सकती है।