मध्यप्रदेश
1.20 लाख रिश्वत लेते पकड़ाईं उमरिया जिला आबकारी अधिकारी सागर संभाग के उड़नदस्ते में पदस्थ

उमरिया। लोकायुक्त द्वारा ट्रैप आबकारी अधिकारी की पदस्थापना सागर हुई है। 1 लाख 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाईं उमरिया की जिला आबकारी अधिकारी की निलंबन की बजाए उड़नदस्ते में पोस्टिंग हुई। उमरिया जिले में पदस्थ जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता को उमरिया से हटाकर सागर संभाग के उड़नदस्ते में पदस्थ कर दिया है। बता दें कि यह महिला अधिकारी तीन दिन पहले 1.20 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ाई थीं। रीवा लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई कर रिनी गुप्ता को गिरफ्तार किया था।