कार में मारी टक्कर, विरोध किया तो वर्दी का रौब दिखाकर धमकाया

ग्वालियर: ग्वालियर में एक बार फिर नशे में चूर दो पुलिसकर्मियों का VIDEO सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिसकर्मी इतने नशे की हालत में थे कि उन्होंने एक कार में टक्कर मार दी। कार चालक ने जब विरोध किया तो नशे में चूर पुलिसकर्मी कार चालक से अभद्र भाषा का प्रयोग कर अपनी वर्दी का रौब झाड़ने लगे। दोनों पुलिसकर्मी इतनी शराब पिए थे कि वह अपनी मोटरसाइकिल भी स्टार्ट नहीं कर पा रहे थे।शराब के नशे में हंगामा कर रहे पुलिस वालों का VIDEO पास में खड़े एक राहगीर ने मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वायरल VIDEO जैसे ही पुलिस अधिकारी के संज्ञान में आया अधिकारियों का कहना है कि VIDEO की जांच करा रहे हैं जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।बता दें कि शराब मे धुत दोनों यातायात पुलिस कर्मियों का यह वायरल VIDEO ग्वालियर के कोतवाली थाना क्षेत्र के महाराज बाड़े का शुक्रवार रात 9 से 10 बजे के करीब का बताया जा रहा है। पता चला है कि गाड़ी क्रमांक MP06 MP 6572 पर दारू के नशे में सवार होकर सराफा बाजार से रॉन्ग साइड जा रहे थे उसी दौरान छत्री मंडी की तरफ से आ रही एक कार में नशे की हालत में यातायात पुलिसकर्मियों ने टक्कर मार दी। दोनों पुलिसकर्मी इतने शराब पिए हुए थे कि वह अपनी मोटरसाइकिल भी सही से संभाल नहीं पा रहे थे। वहीं जब कार चालक ने इन पुलिसकर्मियों से इसका विरोध किया तो पुलिसकर्मी इस पर इतने नाराज हो गए कि उन्होंने अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए कार चालक के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए विवाद करने लगे। पुलिस कर्मियों और कार चालक के साथ हो रहे विवाद का VIDEO रास्ते से गुजर रहे एक राहगीर ने अपने मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल VIDEO जैसे ही पुलिस अधिकारियों संज्ञान में आया तो अधिकारियों ने वायरल VIDEO की जांच कर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का बात कही है।