मध्यप्रदेश
इंदौर पुलिस के एएसआई के बेटे ने किया रेप गिरफ्तार
इंदौर में जबलपुर रहने बाली विवाहित दो बच्चों की मां के साथ इंदौर पुलिस के एएसआई के बेटे ने किया रेप पुलिस ने मामले को दवाया मिडिया में खबर चलने से पुलिस की मुश्किलें बडी और किरकिरी हुई तब जाकर केस रजिस्टर्ड हुआ आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है सोशल साइट से हुई महिला की दोस्ती आरोपी भी इंदौर में रहता था महिला का पति घर पर ना होने पर दिया वारदात को अंजाम महिला के दो बेटे हैं एक की उम्र 11 एक की 8 बर्ष
