मुख्य समाचार
मुरैना मासूम को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर मौत।
मुरैना तेज़ रफ़्तार वाहन चालक द्वारा अंबाह में एक पांच साल के नाबालिग को चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई। घटना बीते दिन की है। बता दें कि, नाबालिग रोहन सखवार, उमराव 5 साल, निवासी सदर परीक्षित का पुरा गांव का चौराहा पार कर रहा था। इस समय एक तेज रफ्तार टाटा पंच गाड़ी के चालक ने उसमें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल मुरैना ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया। ग्वालियर स्थित जयारोग्य चिकित्सालय में उसकी मौत हो गई। अंबाह थाना पुलिस ने इस मामले में कर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
