मध्यप्रदेश
आज होने जा रही बीजेपी की बड़ी और महत्वपूर्ण बैठक, इस विषय पर किया जाएगा मंथन

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद अब मंत्रिमंडल विस्तार भी हो चुका है। इसके बाद अब एमपी बीजेपी लोकसभा की तैयारियों में जुट गई है। जिसे लेकर आज बीजेपी संगठन की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। ये बैठक राजधानी स्थित प्रदेश कार्यालय में दोपहर 12 बजे आयोजित की गई है।
प्रदेश पदाधिकारियों, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्रियों की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। इस बैठक की अध्यक्षता बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल करेंगे। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष, सांसद और प्रदेश संगठन महामंत्री शामिल होंगे। आज की बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति और पार्टी के अभियानों को लेकर चर्चा की जाएगी।