मुख्य समाचार
खेत में पानी देकर घर लौट रहे पति-पत्नी को कार चालक ने मारी टक्कर मौत ।
मुरैना के जौरा कस्बे में अपने खेत में पानी लगाकर लौट रहे पति-पत्नी को एक तेज रफ्तार कार चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि पति की मौके पर ही मौत हो गई तथा पत्नी की ग्वालियर अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। घटना बीती देर रात की है। बता दें, कि मुकेश जाटव, उम्र 32 वर्ष तथा उसकी पत्नी मायावती जाटव, उम्र 30 वर्ष, निवासी खुमानीपुरा, रात में अपने खेत में पानी लगाकर लौट रहे थे। वे कुछ ही दूर पर थे कि तभी एक तेज रफ्तार कार जिसका नंबर-MP07-ZD 0308 है। उसने पति पत्नी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पति मुकेश जाटव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ पत्नी मायावती गंभीर रुप से घायल हो गई। उसे पहले जौरा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखकर मुरैना जिला अस्पताल रैफर कर दिया। मुरैना जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने ग्वालियर रैफर कर दिया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।
