मुख्य समाचार
PHQ के निर्देश पर चलेगा सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में 50 दिन तक वाहनों का बिशेष चेकिंग अभियान।
ग्वालियर। आज से सीट बेल्ट व हेलमेट धारण करके ही व्हीकल्स ड्राइव करें। इस संबंध में न्यायालय के आदेश का पालन करवाने के लिए पीएचक्यू ने प्रदेश भर में अभियान चलाने के निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत ग्वालियर में भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा 50 दिनों तक विशेष चेकिंग की जाएगी। पीएचक्यू (पुलिस मुख्यालय) भोपाल द्वारा प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को दोपहिया वाहन पर हेलमेट तथा चार पहिया वाहनों के लिए सीट बेल्ट लगाने की अनिवार्यता के लिए 50 दिवसीय चेकिंग अभियान चलाने का आदेश जारी किया गया है। जिस पर ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल के दो दिन सख्ती नहीं ट्रैफिक डीएसपी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि 50 दिवसीय विशेष चेकिंग अभियान के शुरुआती दो दिन पुलिस द्वारा अधिक सख्ती नहीं बरती जाएगी। बल्कि इस दौरान वाहन चालकों को हेलमेट तथा सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक किया जाएगा। इसके पश्चात भी जो लोग उक्त नियम का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सख्ती के साथ चालानी कार्रवाई की जाएगी। पीछे बैठने वाले को लगाना होगा हेलमेट पीएचक्यू द्वारा जो आदेश जारी किया गया है, उसमें चालक के साथ ही पिलीयन राइडर अर्थात टू व्हीलर्स पर पीछे बैठने वाले व्यक्ति के लिए भी अनिवार्य रूप से हेलमेट धारण करवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह फोर व्हीलर में ड्राइवर के साथ बैठे लोगों को भी सीट बेल्ट निर्देश पर ट्रैफिक एएसपी ऋषिकेश मीणा द्वारा बुधवार से शहर में भी विशेष चेकिंग अभियान शुरू करवा दिया गया है। जिससे ट्रैफिक डीएसपी अजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में सुबह से ही विभिन्न तिराहों-चौराहों पर यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है। लगाना होगा।
