देश
डल झील में लगी भीषण आग, कई हाउसबोट जलकर खाक, मची अफरातफरी

श्रीनगर। श्रीनगर के जलझील में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब अचानक डललेक में भीषण आग लग गई। इश भीषण आग की चपेट में कई हाउसबोट जलकर खाक हो गए। वहीं, इलाके में अफरातफरी का माहौल मच गया। आग कैसे लगी ये वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है।
अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, आग सुबह करीब 5.15 बजे डल झील के घाट नंबर 9 के पास लगी। अधिकारी ने कहा कि इस घटना में कम से कम पांच हाउसबोट और तीन झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।