ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
ग्वालियर

इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने क्राइम ब्रांच टीम ने भंडारे में भेष बदल कारवाई को अंजाम दिया

आरोपी द्वारा फरार होने के बाद पकड़े जाने के डर से मोबाइल का उपयोग नही किया, फरार आरोपी बरूआसागर झांसी में ससुराल पक्ष की रिश्तेदारी में फरारी काट रहा था

ग्वालियर। क्राईम ब्रांच ग्वालियर द्वारा वर्ष 2013 में बहोड़ापुर में छात्र के अपहरण व् हत्या के प्रकरण में सालों से फरार 10 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया था, लेकिन शातिर आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया था। शातिर बदमाश को ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने बरुआ सागर से गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि दस हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने ग्वालियर क्राइम ब्रांच को किसान का रुप रखना पड़ा। ग्वालियर क्राइम ब्रांच की टीम ने किसान बनकर बरुआ सागर में हो रहे एक भंडारे में शिरकत की और यहां भंडारा खाने पहुंचे शातिर अपराधी को दबोच लिया। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह अपने माता-पिता को लेकर 04.10.2022 को झांसी रेल्वे स्टेशन से रिश्तेदार की मदद से मंगला एक्सप्रेस द्वारा मुम्बई जाकर बसने का प्लान था, जिससे पुलिस उसे कभी नहीं पकड़ पाती।
उल्लेखनीय है कि साल 2013 में बहोड़ापुर इलाके में प्रंकुल शर्मा नाम के युवक का अपहरण हुआ था और इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। फिरौती के लिए की गई इस वारदात में शामिल मुख्य आरोपी मुकेश परिहार 9 साल से पुलिस के चंगुल से बच कर घूम रहा था। पुलिस ने आरोपी मुकेश पर दस हजार का इनाम भी घोषित किया था। पिछले दिनों पुलिस ने मुकेश को पुरानी छावनी इलाके से गिरफ्तार कर लिया था।
ग्वालियर क्राइम ब्रांच की टीम जब किसान का रूप रखकर भंडारे में पहुंची तो मुकेश पुलिस की टीम को पहचान नहीं सका और जैसे ही मुकेश भंडारे में पहुंचा तो ग्वालियर पुलिस ने मुकेश को गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ ग्वालियर ले आई।
सराहनीय भूमिकाः थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच दामोदर गुप्ता, थाना प्रभारी ग्वालियर दीपक यादव, राजकुमार राजावत, जितेन्द्र तोमर, विद्याचरण शर्मा, योगेन्द्र तोमर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button