पेटलावद में नाबालिग ने किशोरी के साथ किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

पेटलावद। मप्र के उज्जैन में एक नाबालिग के साथ हुई। हैवानियत का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि झाबुआ जिले के पेटलावद से एक बड़ी खबर आई है। जिसमें आरोप है कि एक नाबालिग ने नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस ने मामले में पीड़िता की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर ली है और विवेचना की जा रही है। साथ ही आरोपित नाबालिग को भी पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है। एसडीओपी सौरभ तोमर ने बताया कि पुलिस ने मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपित नाबालिग को भी अभिरक्षा में ले लिया है।
उज्जैन में नाबालिग के साथ दुष्कर्म
बता दें उज्जैन में नाबालिग के साथ हैवानियत का मामला सामने आया था। 25 सितंबर को मानसिक रूप से कमजोर सतना की नाबालिग बच्ची देर रात करीब तीन बजे रेलवे स्टेशन क्षेत्र में भटक रही थी। उस दौरान आरोपित आटो रिक्शा में बैठाकर ले गया और उसके साथ दरिंदगी की थी। इसके बाद वह अर्धनग्न अवस्था में करीब आठ किलोमीटर तक पैदल घूमती रही। इस दौरान उसकी किसी ने मदद नहीं की थी।