ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

उज्जैन दुष्कर्म मामले में एक आरोपित ने की भागने की कोशिश, गिरकर पैर में लगी चोट, 2 पुलिसकर्मी भी घायल

उज्जैन। उज्जैन दुष्कर्म मामले में पुलिस कस्टडी से एक आरोपित ने भागने का प्रयास किया। आरोपित भारत सोनी निवासी नानाखेड़ा भागने के दौरान गिर गया, जिससे उसके पैर में चोट लग गई। आरोपित भारत को पकड़ने की कोशिश में दो पुलिसकर्मी भी गिरकर घायल हो गये।

पुलिस आरोपित भारत को घटनास्थल जीवन खेड़ी लेकर गई थी। भारत ने नक्शा मौका बनाने के दौरान पुलिस को धक्का देकर भाग निकला। इस दौरान वह गिर गया, जिससे उसके हाथों पर में चोट लगी है। आरोपी को पकड़ने लिए भागे साइबर सेल प्रभारी प्रतीक यादव और प्रधान आरक्षक सुनील को भी चोट लगी है।

#WATCH उज्जैन नाबालिग दुष्कर्म मामले पर उज्जैन SP सचिन शर्मा ने बताया, “महाकाल थाने के टीआई अजय वर्मा ने यह फैसला लिया है कि वे बच्ची को गोद लेंगे और बच्ची के लिखाई-पढ़ाई का जितना भी खर्चा होगा वे उसको वहन करेंगे।” pic.twitter.com/3dAPpjCOQr

— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 28, 2023

पुलिस प्रेसवार्ता में करेगी खुलासा

बीते दिनों उज्जैन में हैवानियत की शिकार हुई बच्ची को लेकर पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है। पुलिस प्रेसवार्ता में इस घटना के में तथ्यों का खुलासा कर सकती है। बीते दिनों हुई इस घटना और बाहर आई तस्वीरों ने सब को झकझोर कर रख दिया था। जब हैवानियत की शिकार हुई बच्ची मदद के लिए घंटो सड़कों पर भटकती रही और अंततः बेहोश अवस्था में पाई गई थी।

झुग्गी बस्ती में रहता आरोपित

आरोपी को पुलिस ने आज सुबह ही गिरफ्तार किया था। आरोपी का नाम भरत सोनी है। जो उज्जैन की ही झुग्गी बस्ती का रहने वाला है और ऑटो चलाने का काम करता है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बच्ची के साथ जीवनखेड़ी में दुष्कर्म किया।

सतना की रहने वाली है पीड़िता

सामने आई जानकारी के अनुसार बच्ची सतना जिले की रहने वाली है। जैतवारा थाने में 25 सितंबर को उसकी गुमशुदगी दर्ज की गई है। 12 वर्षीय मासूम के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में कुल पांच आटो चालकों को हिरासत में लेकर पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। बच्ची इन पांचों आटो चालकों के संपर्क में आई थी। सीसीटीवी फुटेज से इसकी पुष्टि हुई।

Related Articles

Back to top button