प्रेमी ही निकला हत्यारा, आत्महत्या दिखाने के लिए पेड़ पर लटकाया प्रेमिका का शव, गिरफ्तार

धामनोद। ग्राम कछुआनिया के समीप 23 सितंबर को खेत में पेड़ पर साड़ी के फंदे से लटके मिले एक महिला का शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। महिला के प्रेमी ने ही उसकी हत्या की थी और इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए प्रेमिका के शव को पेड़ पर लटका दिया था।
ऐसे हुआ खुलासा
दरअसल, पुलिस को घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान कुछ दूरी पर मृतिका की चप्पल टूटी हुई मिली थी। साथ ही चूड़ियां, साड़ी लगाने की क्लिप और पास के पत्थर में खून जैसा पदार्थ पाया गया। इससे पुलिस को मामला संदिग्ध लगा। मृतिका के कपड़ों से हाथ से लिखा पत्र भी मिला। जबकि जांच में पुलिस ने पाया कि महिला को लिखना नहीं आता था।
शादी से पूर्व था प्रेम प्रसंग
पूछताछ में मृतिका के स्वजन ने बताया कि शादी के पूर्व सपना के राकेश डाबर से प्रेम प्रसंग थे। शादी के बाद भी राकेश से वह बातचीत करती थी। राकेश उसे भगाकर ले जाने के लिए दबाव बना रहा था। पूर्व में दोनों के पकड़े जाने पर ग्राम में बैठक भी रखी गई थी, जहां राकेश को महिला से लिए जेवरात के बदले 50 हजार रुपये देना पड़े थे।
महिला से मिले पत्र में उल्लेखित विजय कटारे को बुलाकर पूछताछ की तो पता चला कि वह भी सपना से बातचीत करता था। राकेश डाबर ने विजय से झगड़ा किया था। उसके बाद विजय ने सपना से बातचीत करना बंद कर दी थी। इस पड़ताल से पुलिस को स्पष्ट हो गया कि राकेश का ही अंधेकत्ल में हाथ है।
पुलिस को गुमराह करते रहा आरोपित
पूछताछ में राकेश पुलिस को गुमराह करता रहा। कभी सपना के पति तो कभी अपने दोस्त का नाम बताता रहा। हत्या की कहानी उलझती जा रही थी। इस पर पुलिस ने संदेही राकेश डाबर से उसके हाथ की लिखावट ली, जो हूबहू सपना से बरामद पत्र से मिली। सख्ती से पूछताछ करने पर राकेश ने जुर्म स्वीकार किया।
राकेश ने बताया कि वह सपना से शादी करना चाहता था, लेकिन वह उसके साथ नहीं आई। इस कारण उसकी गांव में बदनामी हुई। आरोपित राकेश ने सपना को मिलने बुलाया और वहीं से भागने काे कहा। सपना के साथ नहीं जाने पर गुस्से में राकेश ने रस्सी से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी और उसी की साड़ी से फंदा बनाकर नीम के पेड़ पर लटका दिया, ताकि गांव वालों को लगे कि सपना ने आत्महत्या की है।