खेलते-खेलते तीसरी मंजिल की रेलिंग से गिरा तीन साल का बच्चा, मौत

इंदौर। शिप्रा थाना क्षेत्र में तीन साल के बच्चे की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई। वह खेलते हुए रेलिंग से गिर गया था। घटना के वक्त बच्चे की मां ढाई माह की बच्ची को दूध पिला रही थी।
शिप्रा थाना पुलिस के मुताबिक, घटना द्वारकाधाम कालोनी (मांगलिया) की है। कालोनी में रहने वाले सतीश धाकड़ का तीन वर्षीय बेटा मयंक खेतले हुए बालकनी में चला गया। वह रेलिंग पकड़कर खेलने लगा। अचानक पैर फिसला और मयंक नीचे गिर गया। रहवासी और स्वजन मयंक को अस्पताल ले गए, लेकिन शनिवार को दम तोड़ दिया।
प्रापर्टी ब्रोकर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
इंदौर। प्रापर्टी ब्रोकर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। शनिवार रात वह महिला मित्र के घर आया था। आजाद नगर पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम रवि मिश्रा है। मूलत: रीवा निवासी रवि सांवेर रोड पर रहता था और भाई के साथ प्रापर्टी संबंधित काम करता था।
फूड पाइजनिंग की आशंका
शनिवार को वह आजाद नगर क्षेत्र में रहने वाली महिला मित्र से मिलने आया था। वही उसे अस्पताल लेकर पहुंची थीं। उसने पुलिस को बताया कि रवि बाथरूम गया और मिर्गी जैसे दौरे पड़े। उसके हाथ-पैर अकड़ गए। पुलिस जांच कर रही है। फूड पाइजनिंग की आशंका है।