छात्रा को कैफे में बुलाकर अश्लील हरकत की, कोचिंग टीचर को निर्वस्त्र कर पीटा

इंदौर।। नीट की तैयारी कर छात्रा के स्वजन ने कोचिंग टीचर की पिटाई कर दी। उसको निर्वस्त्र कर घुमाया और पीटते हुए थाने ले गिए। टीचर छात्रा को धमका रहा था। उसके साथी टीचर ने छात्रा के साथ कैफे में अश्लील हरकतें की थी। पुलिस ने दोनों टीचर पर छेड़खानी और पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
करीब एक महीने पूर्व छात्रा को कैफे पर बुलाया था
तुकोगंज टीआइ जितेंद्र यादव के मुताबिक खरगोन जिले में रहने वाली नाबालिग छात्रा तुलसी टावर में आकाश कोचिंग क्लास में पढ़ती है। कोचिंग टीचर विवेक पाल ने करीब एक महीने पूर्व छात्रा को कैफे पर मिलने बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकतें की।
दूसरे टीचर ने धमकाया
विवेक की हरकतों का विरोध करने पर एक अन्य टीचर शैलेंद्र पांडे ने छात्रा को धमकाया। पूरा वाकया एक महीने पूराना है। छात्रा ने रूम मेट को घटना बताई और स्वजन को अवगत करवाया।
स्वजन इंदौर पहुंचे और टीचर को पकड़ा
बुधवार सुबह स्वजन टीचर को ढूंढते हुए इंदौर आ गए। शैलेंद्र को हाईकोर्ट के समीप पकड़ लिया। गुस्साए स्वजन ने शैलेंद्र की पिटाई कर दी। उसके वस्त्र फाड़ दिए और निर्वस्त्र कर थाने तक ले गए। टीआइ के मुताबिक आरोप लगाने वाली छात्रा नाबालिग है। पुलिस ने विवेक और शैलेंद्र के विरुद्ध पाक्सो एक्ट में भी एफआइआर दर्ज की है।
कोचिंग में छेड़छाड़ के साथ फोन लगाता था आरोपित
छात्रा के स्वजन ने कहा कि आरोपित टीचर इंस्टीट्यूट के बाहर पढ़ाई करवाने का बोलता था। वह कभीकभी बहाने से भी बुलाता था। आरोपित ने कैंटीन में भी बैड टच किया था। मैनेजमेंट को भी घटना बताई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की।
फेसबुक पर महिलाओं के खिलाफ पोस्ट
दूसरी ओर एमआइजी पुलिस ने जगजीवन रामनगर निवासी महिलाओं की शिकायत पर आरोपित प्रेमचंद के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिलाओं के खिलाफ फेसबुक पर अश्लील पोस्ट साझा की थी। महिलाओं द्वारा विरोध करने पर प्रेमचंद ने न सिर्फ पिटाई की बल्कि पीड़िताओं के स्वजन पर भी हमला कर दिया।